
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकाया बिलों का भुगतान एवं कनेक्शन लेकर विद्युत का उपभोग करने हेतु प्रत्येक दिन क्षेत्र में भ्रमण करके लोगों को जागरुक कर रही है इसी क्रम में शनिवार को अधिशासी अभियंता मऊ धनेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीओ नीरज कुमार अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा चंद्रभूषण यादव आदि विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा खुरहट स्थित लगभग एक दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई जांच के दौरान अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें सही समय पर बिलों को जमा करें अन्यथा जांच के दौरान अगर विद्युत चोरी पाई जाती है उचित रूप से कार्रवाई की जाएगी बाद में एसडीओ नीरज कुमार द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित बाजार में लगभग 28 विद्युत उपभोक्ताओं की कनेक्शन की जांच किया जांच के दौरान 12 बड़े बकैदार की कनेक्शन काटते हुए राजस्व के रूप में 87800 की प्राप्ति हुई इस मौके पर विद्युत विभाग के अरविंद कुमार उमेश यादव जितेंद्र यादव विपिन चतुर्वेदी आदि लाइनमैन साथ रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



