
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहाना)
_______________
तहसील क्षेत्र विद्युत विभाग द्वारा बकाई बिलों का भुगतान करने एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रत्येक दिन नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्ले में जांच कर कार्यवाही कर रही है एसडीओ विद्युत नीरज कुमार के नेतृत्व में और अभियंता अरविंद कुमार कुशवाहा चंद्रभूषण यादव सुरेंद्र कुमार विनोद कुमार अरविंद कुमार समेत विद्युत विभाग के कर्मियों ने नगर पंचायत के मोहल्ला भोलीपुर एवं शेखवारा में शनिवार कल लगभग 28 विद्युत कनेक्शन की जांच की जांच के दौरान इन दोनों मुगलों से 6 उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी पाए जाने पर इनके विरुद्ध विद्युत थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया तथा तीन उपभोक्ताओं के लोड भी बढ़ाए गए और अभियंता अरविंद कुमार कुशवाहा ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपभोग करें विद्युत चोरी कदापि न करें अन्यथा जांच के दौरान चोरी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी जांच को लेकर विभिन्न मोहल्ले में अपराध तफरी मची रही।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



