WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ

विहिप ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने दिया पचार यूनिट रक्त,

विहिप ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने दिया पचार यूनिट रक्त,

कानपुर / उत्तर प्रदेश

20250815_154304

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कानपुर उत्तर द्वारा रक्तदान शिविर के कार्यक्रम का आयोजन परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के कमलेश्वर प्रांगण में किया गया श्री रामजन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन के उपरांत सन् 1990 में आयोजित कारसेवा के दौरान तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार द्वारा कारसेवकों पर गोली चलवाकर जो नरसंहार किया गया था अपने प्राणो का बलिदान करने वाले कार सेवकों के, हुतात्मा हुये बलिदानियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा संपूर्ण देश में हुतात्मा दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इस कड़ी में आज बजरंगदल कानपुर उत्तर द्वारा ये आयोजित हुआ जिसमें 50 यूनिट का कलेक्शन हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्चना जी प्रांत सत्संग प्रमुख, दिलीप जी विभाग सह संयोजक, कृष्णा जी विभाग बलोपासना प्रमुख, कालीचरण जी जिला सहमंत्री, नरेंद्र जी जिला संयोजक, शीलू जी जिला संयोजिका मातृशक्ति, मोहित जी जिला मिलन केंद्र प्रमुख, मोहित सोनकर जी जिला गौरक्षा प्रमुख, देवराज जी जिला सह सुरक्षा प्रमुख, मिथुन जी जिला सह सुरक्षा प्रमुख, हर्षित जी जिला सुरक्षा प्रमुख, , अवधेश जी नगर अध्यक्ष, मोंटी नगर संयोजक लोकमान्य नगर, सचिन नगर मंत्री श्रृद्धानंद नगर, शुभम सविता जी नगर मंत्री दीनदयाल नगर,वकुनाल जी  गौरव जी, सोहित जी, कुनाल जी, सत्यम जी व अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट- इंद्रपाल सिंह
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0