
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
तमसा नदी श्री रामघाट एवं सुंदरीकरण निर्माण कार्य का नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार संध्या शिलापट्ट से पर्दा हटाकर लोकार्पण उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व उनके आगमन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने तमसा नदी के घाटों पर भ्रमण कर हुए सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री एके शर्मा ने नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना में हुए विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगरी क्षेत्र में ऐसे मंदिरों के आसपास गंदगी एवं घाटों की साफ सफाई के लिए योजना बनाकर पहले सुंदरीकरण कार्य करने का निर्णय लिया गया है। जो आज मुहम्मदाबाद गोहना में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिंदू देवी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड के सौजन्य से घाट का निर्माण एवं सुंदरीकरण कार्य किया गया हैं। इनके द्वारा किए गए इतने अच्छे कार्य की सराहना करते हुए अध्यक्ष इंदू देवी एवं दीपक गुप्ता डायमंड को बधाई दिया। इस भव्य उद्घाटन (लोकार्पण) कार्यक्रम के दौरान गंगा आरती एके शर्मा मंत्री द्वारा तमसा नदी के तट पर किया गया। जिसे देखने के लिए पूरे नगर का जनशैला तमसा नदी के घाट पर उमड़ पाड़ा। इसमे भव्य जागरण, महाप्रससाद में पहुंच कर लोगों ने मंत्री एके शर्मा एवं अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। इस मौके पर शासन उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकार डॉ अजय विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी लाल साहब गौतम सहित प्रशासन मौजूद रही। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंदु देवी, अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, पूर्व मंत्री श्री राम सोनकर, समाजसेवी अजय जायसवाल, भाजपा नेत्री पूनम सरोज, डॉ उमेश सरोज, हरे कृष्णा बरनवाल, अंजनी गुप्ता, पारस सोनकर, बड़े बाबू गुंजन उर्फ शैलेंद्र श्रीवास्तव ,सुमंत यादव, वरिष्ठ बाबू महेंद्र चौहान, आशुतोष चतुर्वेदी, गुड्डू मिस्त्री, शालू सिंह ,विक्रम सिंह, छोटू, अजय कुमार श्रीमान, जयविंद कुमार, प्रदीप जायसवाल ,अजीत जायसवाल, समस्त सभासदगढ़ सहित बिजली विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



