विपिन बरनवाल को वैश्य सभा के जिलामहामंत्री मनाए जाने पर समाज के लोगों में खुशी
विपिन बरनवाल को वैश्य सभा के जिलामहामंत्री मनाए जाने पर समाज के लोगों में खुशी

जनपद मऊ
।मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा निवासी विपिन बरनवाल को बरनवाल समाज के जिले का महामंत्री बनाए जाने पर समाज के लोग उनके आवास पर पहुंचकर सोमवार को बधाइयां दे रहे हैं । जनपदीय बरनवाल वैश्य सभा, मऊ की आम सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बरनवाल समाज के हित के कार्य करने के लिए विपिन बरनवाल को महामंत्री चुना गया था उनके आवास पर पहुंचने वाले लोग संस्थापक अध्यक्ष रहे गोपाल कृष्ण बरनवाल जी को याद किया इस मौके पर, विपिन बरनवाल ने कहा कि समाज के लोग जो मुझे बड़ी जिम्मेदारी दिया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और समाज से जुड़े अनेक कार्य किया जायेगा समाज में आर्थिक रूप से अक्षम छात्रों की पढ़ाई, विवाह योग्य बच्चों के विवाह में देरी, वैवाहिक समस्याओं, पारिवारिक विघटन इत्यादि पर ध्यान दिया जायेगा और उन्होंने कहा कि वार्षिक शोभायात्रा 26 दिसंबर को महाराजा अहिबरन के जन्मदिन पर ही निकले जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर राजेश बरनवाल उर्फ रिंकू विनोद बरनवाल कन्हैया बरनवाल शिवानंद बरनवाल बबलू बरनवाल संध्या बरनवाल सीमा बरनवाल अनिल बर्नवाल विजय बरनवाल आदि समाज के लोग उनके आवास पर पहुंच कर बधाइयां दिया।



