कार्यवाहीउत्तर प्रदेशनिरीक्षणपुलिसप्रसासन
व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
व्यापारियों की सुरक्षा का दायित्व पुलिस के कंधे पर है और पुलिस पूरी तरह से व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है जिसको लेकर शनिवार संध्या पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में कोतवाल रविंद्र नाथ राय समेत पुलिस तथा महिला पुलिस कांस्टेबल के लोगों द्वारा कोतवाली से शहीद चौराहा कैलेंडर तिराहा शंकर तिराहा आदि स्थानों पर रूट मार्च करके व्यापारियों दुकानदारों तथा लोगों को यह अस्वस्थ किया कि आप लोग अपने कार्यों को करें पुलिस सदैव आपके साथ है जिसको लेकर पुलिस के लोगों ने रूट मार्च करके व्यापारियों को उनके दायित्व का बोध कराया इस मौके पर उप निरीक्षक लाल साहब गौतम अरुण कुमार सिंह फूलचंद यादव उमाशंकर सिंह समेत पुलिस एवं महिला कांस्टेबल रूट मार्च के दौरान साथ रही।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



