WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशप्रसासनराजस्व

यू.पी. एजुकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

मुख्य सचिव के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

ललितपुर

 यू.पी. एजुकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन के पत्र के क्रम में जनपद के यू.पी. एजुकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक डाइट प्राचार्य/ डीआईओएस ओम प्रकाश की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के सभी सदस्यों को प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों से अवगत कराते हुए 27 अगस्त 2024 को काली पट्टी बांधकर डीआईओएस कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा आर.पी. शर्मा को षड्यंत्र के तहत विजिलेंस द्वारा फसाये जाने के कृत्य की घोर निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच समिति बनाकर पूरे प्रकरण की जांच कराये जाने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा कार्यालयों में 24 घण्टे पुलिस तैनात करने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर मुख्य सचिव यू.पी. शासन के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा उक्त ज्ञापन तत्काल मुख्य सचिव को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया। विरोध प्रदर्शन में डाइट प्राचार्य/डीआईओएस ओम प्रकाश, बीएसए रणवीर सिंह, जीआईसी प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार, जीजीआईसी प्रधानाचार्य पूनम मलिक, जीजीआईसी तालबेहट प्रधानाचार्या अंजना वर्मा, राजकीय हाईस्कूल करमुहारा प्रधानाध्यापक संजीव वर्मा, राजकीय हाईस्कूल दावनी के प्रधानाध्यापक कोमल सिंह नरवारिया आदि उपस्थित रहे।

20250815_154304
फोटो –एडीएम को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0