
मड़ावरा (ललितपुर)
____________________
तहसील मड़ावरा के युवा समाजसेवियों ने आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मंदिरों के आसपास एवं पूरे ग्राम में साफ सफाई करवाने के लिए उप जिलाधिकारी मड़ावरा को एक ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया की जगह-जगह पानी की पाइपलाइन लीक हो रही है एवं नालियों का पानी रोड पर बह रहा है जिससे प्रभात फेरी एवं कीर्तन मंडली को मंदिर आने-जाने में परेशानी होती है। ग्राम मड़ावरा में 22 जनवरी 2024 को भजन मंडली निकलनी है जिससे उक्त तारीख के पहले ग्राम सभा में साफ सफाई करवाई जाए। ज्ञापन में मनोहर पंथ अनुसूचित मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मड़ावरा, संकल्प उदैनिया, भूपेंद्र श्रीवास्तव, किशोर सिंह गौर, नीलेश कुशवाहा, सम्राट सेना जिलाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा आरके, राजेश कुशवाहा,रामस्वरूप पाल,छोटू कुशवाहा,जगदीश चंदेल आदि के हस्ताक्षर हैं।

रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाहा (मड़ावरा)



