WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदुर्घटनापुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दर्दनाक हादसे से मचा कोहराम

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दर्दनाक हादसे से मचा कोहराम,

मऊ

जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के उत्तरीजपुर रेलवे फाटक 11C के पास सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने चलते हुए ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। घटना इतनी भयावह थी कि क्षणभर में उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
कैसे हुआ हादसा
सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे मऊ से आज़मगढ़ की ओर जा रही गोदान एक्सप्रेस जैसे ही उत्तरीजपुर रेलवे फाटक के करीब पहुँची, तभी लगभग 50 मीटर की दूरी पर खड़ा युवक अचानक पटरियों पर चला गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने शोर मचाकर उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं हटा। देखते ही देखते ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान
राहगीरों ने बताया कि युवक जानबूझकर ट्रेन के सामने गया। ग्रामीण अंजू मौर्य ने कहा कि “हम लोग आवाज दे रहे थे, लेकिन वह रुका रहा और पलक झपकते ही ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई।” इस बयान ने स्पष्ट कर दिया कि यह आत्महत्या का मामला है।
पुलिस व प्रशासन की कार्यवाही
हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तत्काल जीआरपी और मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल की छानबीन की। शव की पहचान के प्रयास पहले विफल रहे, परन्तु कुछ घंटों बाद मृतक की पहचान मोनू यादव (28 वर्ष) पुत्र शंकर उर्फ पलटन यादव, निवासी ग्राम जांगवा थाना मोहम्मदाबाद के रूप में हुई।
मानसिक स्थिति उजागर
कोतवाली प्रभारी के.के. वर्मा ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिजनों ने पुष्टि की कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जनहित संदेश
यह घटना समाज के सामने मानसिक स्वास्थ्य की गंभीरता को उजागर करती है। मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रहे लोग अक्सर ऐसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं। यह समय की मांग है कि परिवार और समाज ऐसे व्यक्तियों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें और उन्हें समय रहते चिकित्सकीय उपचार दिलाएँ ताकि दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।

20250815_154304

रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0