युवती के साथ विशेष समुदाय के दो युबकों द्वारा की गई छेड़छाड़ के लगे आरोप,
पुलिस को विवाहित महिला ने तहरीर देकर बताया घर के द्वार पर छेडछाड की पिता ने बचाया तो उनके साथ की मारपीट

मड़ावरा / ललितपुर
ललितपुर जिले के थाना मड़ावरा अंतर्गत एक गॉव की विवाहित महिला ने प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ावरा को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह विगत रात्रि करीब आठ बजे अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी गॉव के दो युवक मोटरसाइकिल से आये और उसके साथ छेड़छाड़ कर बुरी-बुरी हरकते करने लगे विरोध करने पर विवाहित महिला एवं बचाने आये पिता के साथ लाठी,डंडों से मारपीट कर भाग गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना मड़ावरा क्षेत्र की निवासी एक विवाहित महिला ने प्रभारी निरीक्षक को लिखित रूप से शिकायती पत्र देकर बताया कि वह रात्रि करीब आठ बजे अपने मायके में दरवाजे पर बैठी थी तभी गॉव साढूमल के ही निवासी दो युवक सोहिल खान,समीर खान पुत्र गम्भीर खान जाति मुस्लिम मोटरसाइकिल से आकार उसके साथ छेड़छाड़ एवं गंदी-गंदी हरकते करने लगे,युवकों की हरकतों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे,जब वह चिल्लाई तो उसका पिता बचाने आया तो दोनों युवकों ने पिता के साथ भी लाठी,डंडों से पिटाई कर दी जिससे पिता के सिर में गम्भीर चोट आई है। पीड़िता ने लिखितरूप से शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी,लेकिन समाचार लिखे जाने तक मड़ावरा पुलिस द्वारा नामजद दोनों युवकों के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई है।



