बदलता मौसम बच्चों-बुजुर्गों के लिए बना काल, इन बीमारियों ने किया परेशान, ऐसे करें बचाव
शर्दी जुखाम वायरल फीबर होने से तुरंत दिखाए डॉक्टर के लिए

ललितपुर (मड़ावरा)
मार्च महीने के साथ ही मौसम में बदलाव के लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं, वहीं मौसमी बीमारियों ने बच्चों और बुजुर्गों को परेशान कर दिया है. ऐसे में कुछ उपायों का पालन करके बचाव किया जा सकता है। कभी ज्यादा गर्मी तो कभी बारिश मौसम जैसा वातावरण रात में अधिक ठंड जैसे बदलते मौसम के साथ ही बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, खासकर जुखाम सिर दर्द वायरल फीवर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बच्चों और बुजुर्गों में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है। कभी बढ़ती ठंड और कभी बढ़ती गर्मी से बीमारियों का असर
डॉक्टर के अनुसार, मौसम में हो रहे बदलाव के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

आमतौर पर ओपीडी और वार्ड में जितने मरीज होते हैं, उनकी संख्या अब दोगुनी हो गई है। अस्पताल में 25 मरीजों की जगह 50 मरीज भर्ती किए गए हैं, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है. जनपद के में सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ने के कारण लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, शाम ढलते ही ठंडी हवा और सड़क पर उड़ने वाली धूल के कारण लोगों की आंखों में जलन और आंसू आने की समस्या भी हो रही है. खासकर वे लोग जो दिनभर बाहर रहते हैं, उन्हें इस समस्या का अधिक सामना करना पड़ रहा है।



