WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशखेलताज़ा ख़बरपुलिसप्रदर्शनप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा

मिशन शक्ति अंतर्गत महिला पुलिस आरक्षियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम महिलाओं/छात्राओं को किया गया जागरूक,

मिशन शक्ति अंतर्गत महिला पुलिस आरक्षियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम महिलाओं/छात्राओं को किया गया जागरूक,

जनपद मऊ

मुहम्मदाबाद गोहाना मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अंतर्गत छात्राओं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार आदि नारी समस्या को लेकर कैलेंडर तिराहा पर शनिवार को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय व क्षेत्राधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह मुहम्मदाबाद गोहना के निर्देशन में मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अन्तर्गत कलेन्डर तिराहा पर थाने की महिला आरक्षियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मिशन शक्ति, लिंग भेद, कन्या भ्रूण हत्या, भष्टाचार, गुड टच व बैड टच की विभिन्नता में पहचान व साइबर फ्राड मे सतर्कता आदि के सम्बंध में क्षेत्र की महिलाओ व स्कूली बच्चो को जागरुक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं छात्रों एवं अन्य लोगो को महिला हेल्प लाइन 1090, 198, 181, 1076 व 112 व साइबर हेल्प लाइन नं. 1930 के बारे में बताया गया व उक्त हेल्प लाइन के लाभ व शक्ति के बारे में महिलाओ व बच्चियों को जागरुक किया गया । उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओ के बारे में लोगो को बताया गया । उक्त नुक्कड़ नाटक में महिला आरक्षी श्वाती द्विवेदी, अल्का पाण्डेय, स्वाती मौर्या, काजल सिंह, प्रिया सिंह, अनुभा मिश्रा, अंकित सिंह, शिवम पाण्डेय, आरती सिंह मैं कैलेंडर किराए पर नई मिशन शक्ति के अंतर्गत मुस्लिम महिलाओं स्कूली छात्राओं को जागरुक करते हुए यह बताया कि हम नई किसी से काम नहीं है हम भी पुरुषों के तरह हर समस्याओं का सामना निडर होकर कर सकते हैं । इस मौके पर थाने के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट- अजीत पटेल
ब्यूरो चीफ, जनपद मऊ
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0