
ललितपुर
____________________
वार्ड नंबर 16 की पार्षद शिवानी अमित कुशवाहा ने अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम जी की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन के सानिध्य मे उत्तर प्रदेश शासन के मनसासुरूप गरीब बे सहारा असहाय ब्रधजनों को पार्षद शिवानी अमित कुशवाहा के आवास डेम रोड पर कम्बलो का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं विवेक जैन उर्फ जिमी. पार्षद वार्ड नंबर 18 आलोक मयूर जैन. वार्ड नंबर 12 के पार्षद विनोद कुशवाहा. मुकेश कुशवाहा. बृजेश कुमार रैकवार. आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मड़ावरा)



