BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीघटनाताज़ा ख़बरपुलिसब्रेकिंग न्यूज़
आगनवाड़ी केंद्र का ताला चटका चोरों ने खाध्य सामग्री पर किया हाथ साफ,
आगनवाड़ी केंद्र का ताला चटका चोरों ने खाध्य सामग्री पर किया हाथ साफ,

मड़ावरा (ललितपुर)
जनपद ललितपुर के थाना मड़ावरा अंतर्गत पिसनारी गाव के आगनवाड़ी केंद्र में अज्ञात चोरों ने रात के समय ताला तोड़कर चुराई खाद्य सामग्री,
केंद्र संचालिका संगीता राजा निवासी पिसनारी मड़ावरा ने थाना मड़ावरा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रोज वह केंद्र पर मौजूद रहकर अपना कार्य करके केंद्र में ताला लगाकर सामको अपने घर मड़ावरा आयी उसके बाद सुबह ग्रमीणों द्वारा उसको जानकारी मिली कि आगनवाड़ी केंद्र का ताला टूटा हुआ है और दवाज़े आधे खुले हुए है,
जानकारी मिलने पर केंद्र संचालिका ने अपने घर के सदस्यों के साथ केंद्र के अंदर जाकर देखा तो उसमें से चावल की बोरी डाल तेल समेत अन्य खाध्य सामग्री की चोरी हो गयी है,
प्रार्थनी संगीता आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है,

रिपोर्ट आर के पटेल
samachartak.co.in



