पैरामिलिट्री फोर्स फोर्स एवं स्थानीय पुलिस पैदल फीलिंग मार्च किया,
पैरामिलिट्री फोर्स फोर्स एवं स्थानीय पुलिस पैदल फीलिंग मार्च किया,

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना चुनाव के तारीख का ऐलान होते ही एवं नजदीक होली पर्व को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार को कोतवाली से शाहिद चौराहा विजय स्तंभ चौक शंकर तिराहा कैलेंडर तिराहा के इन मार्गों से पैदल मार्च कर लोगों को भरोसा दिलाया कि आप लोग अपने वोटो का प्रयोग निडर एवं निर्भीक होकर करेंगे प्रशासन और पुलिस सदैव आपके साथ है जबकि आगामी होली पर्व भी है हम सभी का यह कर्तव्य है कि मिलजुल कर इस भाईचारा आपसी कायम रखते हुए इस त्योहार को भी खुशीपूर्वक मनाई एवं कोई भी नई परंपरा ना चालू करें आपसी भाईचारा में विघ्न पैदा हो हम सभी का यह कर्तव्य है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने वोट का प्रयोग करें यही हम सब का कर्तव्य है फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं ओम प्रकाश यादव उप निरीक्षक फूलचंद यादव प्रवीण सिंह समेत पुलिस एवं महिला कांस्टेबल तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान साथ रहे।
रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो जनपद मऊ
samachartak.co.in



