WEBSTORY
ताज़ा ख़बरआयोजनउत्तर प्रदेशचुनावनिरीक्षणप्रसासन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र का पर्वेक्षक ने लोकसभा घोसी का लिया जायजा,

लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र का पर्वेक्षक ने लोकसभा घोसी का लिया जायजा,

जनपद मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के क्रम में लोकसभा क्षेत्र घोसी के प्रेक्षक अनिल कुमार सिंह ने आगामी 1 जून को होने वाले निर्वाचन को लेकर मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा क्षेत्र के वल्नरेबल मतदान केंद्र जमीन बरामदपुर  बुधवार को दोपहर में पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया इस दौरान जो भी विशेष अति संवेदनशील मतदान केंद्र है वहां पर सभी सुविधाएं पूरी रूप से मुहैया हो जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए इसके बाद प्रेक्षक ने उमानपुर बॉर्डर पर पहुंचकर उपस्थित पुलिस कर्मियों से जानकारी प्राप्त की जबकि बॉर्डर पर पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान छाया की व्यवस्था नहीं थी इसके बाबत जिले के उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर बात कर तत्काल छाया की व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए प्रेषक द्वारा निरीक्षण के क्रम में आगामी होने वाले 1 जून को मतदान कुशल पूर्वक सं CDपन्न हो जिसको लेकर ऊपजिला निर्वाचन अधिकारी को भी आदेशित किया इस दौरान एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस बल एवं महिला कांस्टेबल विभिन्न स्थानों पर तैनात रही।

20250815_154304

रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो- जनपद मऊ

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0