
मड़ावरा / ललितपुर
देशभर में 1 जुलाई से भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रावधान लागू होने पर ललितपुर जिले के सभी थानों में नए कानून को लेकर बैठकों का आयोजन किया गया,
ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना पुलिस ने पुलिस वहान को सजा कर कस्वे में रैली निकली गयी, उसके बाद राष्ट्रगान गायन हुआ,
<span;>मुख्य बाजार में रैली निकालने के बाद थाना परिषर में एक बैठक का आयोजन किया गया,
<span;> बैठक में मौजूद बक्ताओं ने बताया कि <span;>देश में 150 वर्ष पहले के अंग्रेजों के कानून को बदलकर न ए भारत का कानून लागू हुआ है।
<span;>भारतीय न्याय संहिता में 511 धाराएं थी। इसे कम कर 358 धाराओं में कर दिया गया है।
<span;>नए कानून में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर का प्रावधान ऐसा किया गया है कि व्यक्ति कहीं से भी एफआईआर दर्ज करा सकता है।
<span;>बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी मड़ावरा राकेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, बरिष्ठ भाजपा नेता श्रीराम पटेरिया,
<span;>थाना प्रभारी निरीक्षक स्वस्तिक द्ववेदी <span;>समेत <span;>मीडिया कर्मी <span;>स्थानीय व्यापारी नेता व गड़मान्य लोग व पुलिसकर्मि मौजूद रहे,



