
तालबेहट
रात को शराब के नशे में सडक़ों पर विचरण करते गौवंश के बछड़ो को हवस का शिकार बनाने बाले एक दुष्कर्मी नशेड़ी का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद गौसेवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कस्बा के चौबयाना निवासी गौसेवक संदेश चतुर्वेदी पुत्र रामनरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से गौ- सेवा का कार्य करते हैं। मुझे विडियो एवं सूचनाओं के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि कस्बा के गंज निवासी रामसेवक पुत्र राजाराम प्रजापति निवासी रात्रि में शराब का सेवन कर गलियों में विचरण करने वाले गौवंश से दुष्कर्म करता है। जिसके कई विडियो नागरिकों द्वारा बनाई गई है तथा पूर्व में उक्त व्यक्ति इन्हीं हरकतों के चलते पिट चुका है। फिर भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस ने गौसेवक की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



