
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बरईपुर में मंगलवार को प्रातः दो पक्षों में जमीनी विवाद को आपस में मारपीट हो गई हुए मारपीट के मामले में लगभग 10 लोग घायल हुए जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रातः दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में एक पक्ष के त्रिभुवन जितेंद्र गौरव मौर्य कंचन मौर्य तथा दूसरे पक्ष के योगेंद्र राजकुमार अंकित मनीष प्रतिमा बिंदु को चोट आई जहां पुलिस में इन सभी का मेडिकल कराया बाद में पुलिस ने इन लोगों के विरुद्ध शांति भंग में न्यायालय चालान किया है इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर काधी निवासी लाल कनौजिया तथा रवि गुप्ता में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को प्रातः मारपीट हो गई इसी बीच किसी ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को मेडिकल कराने के पश्चात शांति भंग में न्यायालय चालान किया।

रिपोर्ट –अजीत पटेल



