आयोजनउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
हिंदू महासंघ के अध्यक्ष बने दिनेश कुमार ठठेरा तथा कामता प्रसाद मद्धेशिया को बनाया गया महामंत्री
हिंदू महासंघ के अध्यक्ष बने दिनेश कुमार ठठेरा तथा कामता प्रसाद मद्धेशिया को बनाया गया महामंत्री

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर विश्व हिंदू महासंघ के विनोद कुमार शुक्ला बृजेश सोनकर मनोज यादव के निर्देशन पर वलीदपुर नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं का गठन किया गया और कार्यकर्ताओं को निर्देश किया गया कि संगठन को मजबूती के साथ आगे और बढ़ाया जाए जिसमें चंदन चौरसिया दिनेश कुमार ठठेरा ऋषि सोनकर कामता प्रसाद मद्धेशिया हिमांशु गुप्ता रितेश चौरसिया अंकित वर्मा अजय ठठेरा दयानंद विश्वकर्मा राकेश सोनकर मनीष कुमार ठठेरा विनय चौहान संदीप वर्मा भारत ठठेरा शेरु निगम सिकंदर गॉड कार्यकर्ताओं का गठन किया गया।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



