
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
तहसील स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु शासन द्वारा प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक उपकेंद्र पर शनिवार को टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसे नन्हे मुन्ने बच्चों को इस टीकाकरण के लग जाने से विभिन्न जानलेवा बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और बच्चा स्वस्थ रहेगा जिसको लेकर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक दो रामबदन सर्वेश सिंह आदि टीम के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तवकलपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र भ्रात कोलं इन अप केदो का अधीक्षक ने आवश्यक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सबसे पहले नरौ नी उपकेंद्र पहुंचे जहां वहां की जमीन को लेकर कोर्ट में वार्ड चल रहा है इसके बाद अधीक्षक ने तवकलपुर प्राथमिक उपकेंद्र पर हो रहे टीकाकरण के बारे में एनम बबीता गौतम शिवकुमारी तथा सुमन से जानकारी प्राप्त की वहां पर लगभग 24 टीकाकरण हो चुके थे इसके बाद अधीक्षक ने प्राथमिक उपकेंद्र भटकल में पहुंचे तो देखा कि साफ सफाई सही नहीं है विभिन्न स्थानों पर पूरा करकट जमा हुआ है बाउंड्री बाल टूटी हुई है एवं गेट भी टूटा हुआ है जिस पर उन्होंने स्थानीय मेडिकल ऑफिसर से इसके बारे में स्पष्टीकरण मांगा है उन्होंने कहा कि इस अस्पताल पर साफ सफाई और बेहतर होनी चाहिए लेकिन साफ सफाई बेहतर नहीं पाई गई इसी प्रकार नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर में टीकाकरण के दौरान एनम पूनम यादव द्वारा 18 नन्हे मुन्ने बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारी हेतु टीकाकरण किया गया।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



