आयोजनउत्तर प्रदेशचुनावताज़ा ख़बरब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
सपा ने लगाई ग्राम धवा में पीडीए चौपाल , गाँव के विकास की खुली,
सपा ने लगाई ग्राम धवा में पीडीए चौपाल , गाँव के विकास की खुली,

मड़ावरा ललितपुर
विधानसभा महरौनी के ग्राम धवा में पीडीए चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ और लोगों ने संकल्प लिया की आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार को लाना है और पीडीए के नायक अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।
ब्लॉक में बैठे अधिकारियों ओर कर्मचारियों की मनमानी के चलते गाँव मे फैली गंदगी और जलजीवन मिशन द्वारा उखेड़ी गयी सड़को को सही तरीके से नही बनवाने और अधूरी पड़ी सड़क के विषय मे जिलाध्यक्ष यादव ने सरकार की नाकामी और अधिकारियों के कागजी कार्यो को जिम्मेदार ठहराया,
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा भाजपा सरकार में चल रहे भरस्टाचार और अधिकारियों की मनमानी को लेकर बर्तमान पर खूब गरजे,
रिपोर्ट- समाचार तक



