WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशघटनापुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली ने एक राहगीर बाइक चालक को रौंद दिया, राहगीर की हुई दर्दनाक मौत,

बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली ने एक राहगीर बाइक चालक को रौंद दिया, राहगीर की हुई दर्दनाक मौत,

मड़ावरा / ललितपुर

मामला ललितपुर जिले के मड़ावरा तहसील कस्वे और साडूमल के बीच अभिलाषा पेट्रोल पंप का बता गया है,
राहगीरों ने बताया पास में ही स्थित बिल्डिंग मटेरियल टाल से तेजी से निकले ट्रेक्टर ट्रॉली ने मोटरसाइकिल चालक को रौंदते हुए मौके से भाग गया,

20250815_154304
सड़क पर पड़ा हादसे के शिकार ब्यक्ति का शव,

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रॉली बालू से भरी हुई थी और पास की ही टाल से आई थी, सड़क से गुजर रहे बाइक चालक ने सामने एक दम से आजाने के कारण वह अपने आपको तेज रफ्तार ट्रेक्टर से नही बचा सका और भरी हुई ट्रॉली का टायर सर के ऊपर से निकल गया जिससे उसका सर छतबिछत हो गया,
मड़ावरा से साडूमल तक सड़क किनारे खुली बिल्डिंग मटेरियल की टालों ने सडक किनारे से ही अपनी बालू , गिट्टी रखकर अतिक्रमण कर रखा है,
जिस कारण राहगीरों के साथ ऐसी घटनाएं आम होती जा रही है,
इस दर्दनाक घटना के काफी समय तक कोई सरकारी कर्मचारी या पुलिस मौके पर नही पहुचीं, साथ ही मृतक की पहिचान फिलहाल पुलिस के आने के बाद ही हो सकती है,
ललितपुर जिले के मड़ावरा का बढ़ता अतिक्रमण ये साफ जाहिर करता जा रहा है कि यह का प्रसासन सिर्फ कागजी कार्य मे ही ब्यस्त रहता है,
बाकी धरातल की स्थिति किसी से छुपी नही है,

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0