WEBSTORY
प्रसासनउत्तर प्रदेश

बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के बेखौफ दौड़ रहे अवैध स्कूल वाहन, सिर्फ ड्राइवर के भरोसे नौनिहालों की जान

एआरटीओ के जिम्मेदार भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है जिससे बच्चों की जान आफत में है

ललितपुर (मड़ावरा)

20250815_154304

कस्बा मड़ावरा में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ये बसें सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं। अधिकारी स्कूली वाहनों का चालान तक नहीं बना रहें हैं। इसके कारण निजी स्कूल की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही। इस दौरान स्कूलों में छुट्टी होते ही अराजकता खुलकर सामने आ गई। निजी वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे नजर आए। कुछ बसों में बच्चे खड़े होकर सफर करते देखे गए। किसी के दरवाजे लॉक नहीं होते तो किसी बस की खिड़की पर पांच की बजाय तीन ही विंडो ग्रिल लगी हुई है। स्कूल की जानकारी और फोन नंबर तो दूर कई बसों में नंबर प्लेट तक गायब है। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल बस या वैन में आपके नौनिहाल कितने सुरक्षित हैं। वहीं, निजी स्कूल बस के जब डाटा निकाले गए तो सामने आया अधिकांश बसों के तो फिटनेस के साथ- साथ इंश्योरेंस और पीयूसी एक्सपायर देखने को मिले पर फिर भी सड़कों पर स्कूल वाहन बेखौफ दौड़ रहें है। जानकारी के अनुसार इन वाहनों को लेकर जिम्मेदार भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है जिससे बच्चों की जान आफत में है।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0