स्वतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवीओ ने बच्चों में की पुस्तकें वितरित, साथ बताया बच्चे देश का भविष्य है उनकी शिक्षा आचरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत,
स्वतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवीओ ने बच्चों में की पुस्तकें वितरित, साथ बताया बच्चे देश का भविष्य है उनकी शिक्षा आचरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत,

मड़ावरा / ललितपुर

देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं समाजसेवी युवाओं ने प्राथमिक विद्यालय नौकापुरा मड़ावरा में पहुंचकर स्कूली बच्चों को निशुल्क ज्ञान गंगा पहाड़ियों का वितरण किया। रामकुमार कुशवाहा ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं उनकी शिक्षा संस्कारों पर हम सभी को विशेष ध्यान देना आवश्यक है साथ ही बच्चो के साथ मित्रता जैसा बर्ताव करे जिससे हमारे बच्चों का डर दूर हो सके और वे अपनी पढ़ाई अच्छी तरह कर सके। नवल कुशवाहा ने सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए कहा।
इसका अलावा समाज सेवियों ने पुस्तक वितरण की,
कार्यक्रम के दौरान सम्राट सेना के जिलाध्यक्ष क्रान्तिकारी रामकुमार कुशवाहा, सम्राट सेना संगठन प्रमुख बब्लू कुशवाहा, ब्लाक सोशल मीडिया सहसंयोजक देशराज कुशवाहा, ब्लाक सदस्यता प्रमुख गोलू कुशवाहा, ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी नीलेश कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा, ब्लाक सहसंयोजक गोविंद कुशवाहा, ब्लाक सहप्रचारक दीपक कुशवाहा, प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के ब्लाक अध्यक्ष नवल कुशवाहा, ब्लाक कोषाध्यक्ष भागीरथ कुशवाहा, ब्लाक संगठन मंत्री राजकुमार कुशवाहा, ब्लाक मंत्री अशोक कुशवाहा, ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी राजू कुशवाहा, मनोहर पंथ पूर्व पार्षद, जालम पंथ, राजू कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, गुमान कुशवाहा, विधालय के स्टाप समेत सामाजिक संगठनों के कई पधाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रामकुमार कुशवाहा मड़ावरा / ललितपुर #samachartak #LaharLive24news



