WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणनिर्माणन्यायालयपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

ललितपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी बड़ी कार्यवाही, अपराधी पर पहले से चल रहे दर्जनों मुकदमें,

गैंगलीडर द्वारा अर्जित की गयी कुल 48 लाख 68 हजार रूपये की चल/अचल सम्पत्ति पुलिस प्रशासन ने की कुर्क 302 जैसे संगीम मामलों के अपराधी पर 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्क की कार्यवाही

ललितपुर

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में शासन द्वारा अपराधियों/भूमाफियाओं के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जनपद के अपराधियों/भूमाफियाओं के विरुद्ध की जा रही कठोर कार्यवाही की जा रही है।इसी के क्रम में थाना कोतवाली के मु0अ0सं0 137/23 धारा 2/3 गैग्स्टर एक्ट बनाम सुरेन्द्र सिंह यादव उर्फ भैया यादव पुत्र महाराज सिंह यादव नि0 मुहल्ला घुसयाना थाना कोतवाली जनपद ललितपुर से सम्बन्धित अभियोग में मा0न्यायालय जिलाधिकारी वाद संख्या 1302/23 सरकार बनाम सुरेन्द्र सिंह यादव उपरोक्त कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या D202306450001302 अन्तर्गत धारा -14(1) गिरोहबन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम,1986 आदेश दिनांकित 12.01.2024 के अनुपालन में गैंग लीडर सुरेन्द्र सिंह यादव के द्वारा समाजविरोधी क्रियाकलापों से कोतवाली थाना क्षेत्र में अर्जित की गई अवैध चल/अचल सम्पत्ति में से जिसकी कीमत कुल 48 लाख 68 हजार रूपये जिसका वर्तमान मूल्य कई गुना ज्यादा है को मौके पर राजस्व टीम की उपस्थिति में मुनादी कराकर, नियमानुसार कुर्क किया गया तथा कुर्की के सम्बन्ध मे बोर्ड लगवाये गये । कुर्क की गयी चल/अचल संपत्ति वाहन संख्या यूपी 93 ए टी 8185 वाहन स्वामी सुरेन्द्र सिंह यादव वाहन का प्रकार डम्फर वर्तमान मूल्य 14 लाख 50 हजार रूपये, वाहन संख्या यूपी 94 टी 6704 वाहन स्वामी सुरेन्द्र सिंह यादव वाहन का प्रकार HGV वर्तमान मूल्य 7 लाख 95 हजार रूपये कुल धनराशि- 22 लाख 45 हजार रूपये तथा गैंग लीडर सुरेन्द्र सिंह यादव की अचल सम्पत्ति कृषि भूमि बैनामा संख्या 9147/2016 दिनांक 24.10.2016 भूमि नं0 2189/01 रकवा 0.149 हेक्टेयर स्थित ग्राम सिलगन तहसील ललितपुर अनुमानित मूल्य 5 लाख 75 हजार रूपये,संक्रमणीय भूमिधरी अराजी संख्या 346मि0, 354मि0, 355मि,358मि, 361/2, 365मि कुल 6 किता रकवा 0.148 हेक्टेयर मे से 0.020 हेक्टेयर भूमि अभियुक्त द्वारा विक्रय कर दिये जाने के कारण शेष भूमि रकवा 0.128 स्थित ग्राम अन्दर हद ललितपुर अनुमानित मूल्य 20 लाख 48 हजार रूपये आँकी गयी है। कुर्क की गयी कुल सम्पत्ति का मूल्य- 22,45,000+ 26,23,000= 48,68,000 रू0 (अड़तालीस लाख अढसठ हजार रूपये मात्र) बताया गया है।इस कुर्की की कार्यवाही के दौरानअभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद ललितपुर,.प्र0नि0 मनोज मिश्रा (विवेचक) थाना जखौरा, प्र0नि0 शशि भूषण थाना कोतवाली जनपद ललितपुर मय हमराह टीम, उ0नि0 दिग्विजय सिंह थाना जखौरा,उ0नि0 नरेन्द्र सिंह,कां0 विवेक राठौर थाना जखौरा तथा कुर्की कार्यवाही हेतु गठित राजस्व टीम में नायब तहसीलदार विनोद कुमार, रामदीन विश्वकर्मा (लेखपाल),राजेश कुमार खरे (लेखपाल) मौजूद रहे।
वहीं पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र सिंह यादव उर्फ भैया यादव पुत्र महाराज सिंह यादव नि0 मुहल्ला घुसयाना थाना कोतवाली जनपद ललितपुर में मु0अ0सं0 2272/15 धारा 323/452/504/506 भादवि, मु0अ0सं0 77/16 धारा 323/387/504 और, मु0अ0सं0 447/16 धारा 307/420/467/468/471/504/506/120बी भादवि,मु0अ0सं0 277/17 धारा 504/506 भादवि,
मु0अ0सं0 136/20 धारा 323/386/427/504/506 भादवि,मु0अ0सं0 748/21 धारा 147/148/323/504 भादवि, मु0अ0सं0 922/21 धारा 323/504/506/327 भादवि,सि0नं0 1719/21 धारा 3 यूपी गुण्डा अधिनियम,मु0अ0सं0 616/22 धारा 302/201/120बी भादवि, मु0अ0सं0 137/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अपराधी पर थाना कोतवाली ललितपुर में पंजीकृत हैं ओर न्यायालय में पहले से ही विचाराधीन है।

20250815_154304
अपराधी की संपत्ति कुर्क कर सील करते अधिकारी,

रिपोर्ट- आर के पटेल
ललितपुर
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0