सोसल मीडिया पर ब्राम्हण समाज पर अभद्र टिपड़ी करने बाले जाती बिशेष युबक के खिलाफ कार्यवाही की उठी मांग, यूजर की पोस्ट लिंक में संलग्न,
सोसल मीडिया पर ब्राम्हण समाज पर अभद्र टिपड़ी करने बाले जाती बिशेष युबक के खिलाफ कार्यवाही की उठी मांग, यूजर की पोस्ट लिंक में संलग्न,

बार / ललितपुर
सोसल मीडिया पर ब्राम्हण समाज के लोगो प्रकि गयी अभद्र टिपड़ी की पोस्ट से लोगो में ख़ासी नाराजगी, चंद्रपाल सूर्यवंसी नाम की इंस्टाग्राम आईडी से की गई है,
पोस्ट के बाद ब्राम्हण समाज के लोगो मे बहुत आक्रोश ब्यापात है,
पोस्ट सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाज के लोगो ने सोसल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए जिलाधिकारी ललितपुर से कड़ी कार्यवाही की मांग की है,
सोसल मीडिया पर इंस्टाग्राम के माध्यम से पोस्ट की गई है जिसका यूजर चंद्रपाल सूर्यवंसी (Chanadra Pal sooryavnshi) लिखता है कि जात पांत की करो विदाई ब्राम्हण की बेटी चमार की लुगाई, तब सब हिन्दू भाई भाई, बाद jay bheem भी लिखा हुआ है,
जानकारी अनुसार यूजर का नाम चंद्रपाल अहिरवार पिता का नाम बल्ची उर्फ़ रामकिशोर अहिरवार निवासी बरोदा डांग थाना बार जिला ललितपुर है
इसके परिवार के ही गोरेलाल अहिरवार जो जूनियर हाई स्कूल बड़ौदा डांग में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है ,
लोग बताते है कि पहले भी इस तरह की विवादित पोस्ट कर चुका है
,
सोसल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद अब लोग तरह तरह के कमेंट और रिपोस्ट करने में जुट गए है,



