WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशघटनाताज़ा ख़बरदुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

भयहरण नाथ धाम के पास नदी में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत

भयहरण नाथ धाम के पास नदी में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह से होकर बहने वाली बकुला ही नदी में 13 अगस्त 2025 को नहाने गए किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, मृतक रोहित (17) पुत्र ननके गौतम, निवासी कनैलन का पुरवा, कुटिलिया थाना जेठवारा, अपने साथियों के साथ नदी में नहा रहा था, तभी गहरे पानी में जाने से वह लापता हो गया।

20250815_154304
घटना स्थल पर लगा लोगो का जमावड़ा, पुलिस प्रसासन मौजूद

घटना के बाद से पुलिस विभाग व एनडीआरएफ की टीम पिछले दो दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अब तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
तलाश में थाना मऊआइमा व थाना जेठवारा की पुलिस टीम भी मौके पर डटी हुई है।

घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

📝 रिपोर्ट: प्रेम वर्मा
📍 ब्यूरो, प्रतापगढ़

समाचार तक, बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0