WEBSTORY
सामाजिकराजनीति

मां बाप की मृत्यु के बाद दिव्यांग बच्चे हुए अनाथ संगठन ने डी एम से की आर्थिक सहायता की मांग

मां बाप की मृत्यु के बाद दिव्यांग बच्चे हुए अनाथ संगठन ने डी एम से की आर्थिक सहायता की मांग##

ललितपुर

____________________

ललितपुर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद सामाजिक संगठन (अखंड भारत) ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया संगठन के जिला अध्यक्ष धीरज कुशवाहा ने बताया कि ग्राम पड़वा निवासी सोना कुशवाहा पत्नी छुट्टे कुशवाहा ने बच्चों के इलाज हेतु आर्थिक तंगी के कारण क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी। पति बच्चे के इलाज के लिए टीकमगढ़ गया हुआ था जैसे ही घर वापस आया तो उसने पत्नी सोना को फांसी के फंदे पर लटके देख आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा और महरौनी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने जांच परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मृत्यु के बाद पुलिस पूछताछ में पति छुट्टन का भी हृदय गति रूकने से निधन हो गया जिससे दो विकलांग बच्चे 5,7वर्ष अनाथ एवं बेसहा हो गए संगठन ने जिलाधिकारी महोदय से अनाथ हुए विकलांग बच्चों के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की जिससे दोनों बच्चों का भरण पोषण हो सके। ज्ञापन में संगठन के जिला अध्यक्ष समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाहा (मड़ावरा)

 

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0